Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Satna: रोटरी क्लब सतना की नई टीम घोषित

अध्यक्ष संतोष गुप्ता,सचिव हरिओम गुप्ता,कोषाध्यक्ष मनोज अरोड़ा नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब 3120 वर्ष 2023-24 के लिए सतना के जाने-माने व्यवसाई संतोष गुप्ता को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, वही सचिव पद के लिए समाजसेवी हरिओम गुप्ता को नियुक्त किया गया है एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के सह मंत्री मनोज अरोरा को नियुक्त किया गया है । रोटरी क्लब सतना समाज सेवा के क्षेत्र में परोपकार के क्षेत्र में एवं पीड़ित मानवता की सेवा में सबसे आगे रहता है, रोटरी क्लब विशुद्ध रूप से सामाजिक संस्था है। रोटरी क्लब की स्थापना 1905 में शिकागो यूएसए में हुई थी जो अब वट वृक्ष के रूप में पूरे विश्व में समाज सेवा में तल्लीन है । संसार मे 32000 से ऊपर रोटरी क्लब हैं जिसमें 13 लाख से अधिक सदस्य हैं । पल्स पोलियो का संचालन भी पूरे विश्व में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा ही किया जाता है रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाला क्लब है ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को रोटरी क्लब रोटरेक्ट क्लब इनरव्हील क्लब उद्गम क्लब के सदस्यों एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से रोटेरियन लखन केसरवानी, ललित खुराना, कमल पुरुषवानी, डॉ वीके गांधी, डॉ रजनीश जयसवाल, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ सुनील अग्रवाल, गोपी गेलानी, राजेश खिलवानी, विनोद गोयल, दिलीप अरोरा, सुशील शर्मा, केशव बंसल, राजीव वर्मा, मनोहर डिगवानी, शरद पांडे, गोपाल धूत, जितेंद्र अग्रवाल, अशोक गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल, कुशाग्र बंसल, सिघई संजय जैन, रवि शंकर गौरी, सनातन अग्रवाल, जागृत कपूर, मनविंदर ओबरॉय, जितेंद्र जैन, चंद्रशेखर अग्रवाल, राजीव गर्ग, अनिल जुलवानी, नितेश बड़ेरिया, संदीप जैन, विजय नागदेव, वर्धमान जैन, अमित सोनी सहित सभी रोटेरियन साथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: सेना के जवान पर दुष्कर्म का केस दर्ज, युवती का आरोप- शादी का झांसा देकर की ज्यादती

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया है कि सेना के जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *